आप एक कमरे में कैद है जिसमे दो दरवाजे और उनके सामने एक एक गार्ड हैं
एक दरवाजा आप को आज़ादी दिलाती है और दूसरी मौत
पर आप को नहीं पता कौन सा दरवाजा किसके लिए है
उनमे से एक गार्ड हमेशा सच बोलता है और दूसरा हमेशा झूठ
पर आप को नही पता कौन सच बोलता है या झूठ
आप को इन दोनों में से एक दरवाजा चुनना है। पर आप दोनों में से किसी एक गार्ड से एक ही सवाल पूछ सकते है….
तोबताइएआपकासवालक्याहोगा?
Answer :
आप का सवाल किसी भी एक गार्ड से होगा कि अगर मैं दूसरे गार्ड से पूछूँ इनमे से कौन सा दरवाजा आजादी दिलाएगा तो वो किस दरवाजे की तरफ इशारा करेगा?
इस तरह दोनों ही केस में आप को पता चल जायेगा कि मौत वाला दरवाजा कौन सा है फिर आप उस दरवाजे को छोड़ कर दूसरा वाला दरवाजा चुन सकते है जो आप को आजादी दिलाएगी।